स्वान्त रंजन ने किया पंचसूत्र कथा महोत्सव के पोस्टर का विमोचन

लखनऊ, 01 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भारत विकास परिषद अवध प्रांत की ओर से सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन के पांच सूत्रों पर आधारित पांच दिवसीय कथा 5 से 9 दिसम्बर तक आयोजित की जायेगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन ने सोमवार को कृष्णा नगर स्थित श्री सुमित नाथ सेवा भवन में पंचसूत्र कथा महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया।

इस अवसर पर इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री संजय श्रीहर्ष, क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुभाष, प्रान्त प्रचारक प्रचारक कौशल, प्रान्त प्रचारक प्रमुख यशोदानंद और भारत विकास परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल उपस्थित रहे।

भारत विकास परिषद के प्रांत अध्यक्ष देवेंद्र स्वरूप शुक्ला ने बताया कि आयोजन पांच सूत्रों यथा पर्यावरण, स्वदेशी, परिवार, परिवार प्रबोधन एवं नागरिक कर्तव्य के विषयों को प्रसिद्ध संतों के श्री मुख से कथा के रूप में रखा जाएगा । साथ ही प्रत्येक दिन यज्ञ एवं इन विषयों पर सामाजिक कार्य में अपने कार्यों द्वारा उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करने वाले व्यक्तियों तथा संस्थाओं का नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा । समारोप के समय प्रत्येक दिन विशाल भंडारा महाप्रसाद होगा । इस अवसर पर आयोजन समिति के सचिव आरके सिंह भदोरिया, स्वागत समिति के महासचिव विकास त्रिवेदी, अनंत प्रकाश श्रीवास्तव, मनीष त्यागी ,मुकेश अग्रहरी आदि उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन