मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को साझा करने के लिए सीयू में तीन दिवसीय श्रृंखला शुरू
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
धर्मशाला, 08 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने सोमवार को तीन दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य एवं कल्याण श्रृंखला का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. बंसल ने विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी तकनीकों को जीवन में अपनाने तथा शरीर और मन दोनों को उपयुक्त समय देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में मानसिक स्वास्थ्य का महत्व अत्यधिक बढ़ गया है और प्रत्येक व्यक्ति को इसे अपनी प्राथमिकता बनाना चाहिए।
तीन दिवसीय श्रृंखला के पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में धर्मशाला स्थित जोनल अस्पताल की मनोचिकित्सक डॉ. ज्योति शर्मा उपस्थित रहीं। डॉ. शर्मा ने मनोवैज्ञानिक जागरूकता और दृढ़ता पर बल देते हुए कहा कि मानसिक एवं सामाजिक कल्याण आज की जीवनशैली में अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को खुलकर सामने लाने और उनसे निपटने के लिए निरंतर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम में अतिथि वक्ता एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य का अर्थ केवल शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक और भावनात्मक संतुलन से भी है। मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी प्रो. अमित गंगोटिया ने भी कार्यक्रम के संचालन और उद्देश्य पर प्रकाश डाला। वहीं प्रो. इंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हमारी दृष्टि ही हमारा विश्वदृष्टिकोण बनाती है। सामाजिक और व्यक्तिगत—इन दो जीवनों के संतुलन की समझ आवश्यक है। महाभारत के उदाहरण का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि कर्ण ने तपस्या की, परंतु आत्मचिन्तन न कर पाने और ईर्ष्या के कारण वह अपने वास्तविक सामर्थ्य का पूर्ण उपयोग नहीं कर सका। उन्होंने यह संदेश दिया कि व्यक्ति को अपने मन की समझ विकसित करनी चाहिए।
नोडल अधिकारी प्रो अमित गंगोटिया ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण से जुड़े ये सत्र 8 से 10 दिसम्बर 2025 तक विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों धर्मशाला, शाहपुर और देहरा में आयोजित किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



