प्राकृतिक खेती की गेहूं का आटा 100 रुपये और दलिया बिकेगा 115 रुपये किलो

धर्मशाला, 08 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है। उप कृषि निदेशक कृषि विभाग जिला कांगड़ा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को प्राकृतिक खेती की ओर प्रोत्साहित करने के लिए गेहूं, मक्की, हल्दी के लिए समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है और हिमाचल के किसानों द्वारा प्राकृतिक खेती की विधि से उगाई गई गेहूं का आटा व दलिया की बिक्री कृषि विभाग के विकास खंड स्तर के कार्यालयों के माध्यम से की जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती की विधि से उगाई गई गेहूं के आटे का मूल्य 100 रूपये प्रति किलो और दलिया का मूल्य 115 रूपये प्रति किलो है यह गेहूं का आटा और दलिया कोई भी व्यक्ति किसी भी मात्रा में कृषि विभाग के कार्यालय से खरीद सकता है। आटे का सबसे छोटा पैकेट 5 किलो है जवकि दलिया का सबसे छोटा पैकेट 500 ग्राम का है इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कोई भी व्यक्ति कृषि विभाग के नजदीकी कार्यालय से संपर्क कर सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया