नूरपुर पुलिस ने 10.38 ग्राम चिटटे के साथ महिला तस्कर को किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
धर्मशाला, 04 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत वीरवार को नशा माफिया के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाते हुये पुलिस थाना इन्दौरा के तहत मिलवां में 10.38 ग्राम चिट्टे के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला की पहचान कमलेश पत्नी जम्मो निवासी गांव तमौता (मिलवां) डाकखाना लैहड़ियां तहसील इन्दौरा जिला कांगडा के रूप में हुई है।
एसपी नूरपुर ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त महिला तस्कर के रिहाईशी मकान की तलाशी के दौरान 10.38 ग्राम हैरोईन/चिटटा बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिस पर उपरोक्त आरोपिता के खिलाफ पुलिस थाना इन्दौरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त अभियोग में आरोपिया को नियमानुसार गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



