कांगड़ा जिला में ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए दो लोग, करीब 58 लाख की ठगी
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
धर्मशाला, 04 दिसंबर (हि.स.)। कांगड़ा जिला में शातिरों ने दो लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाते हुए करीब 58 लाख की ठगी को अंजाम दिया है। पहले मामले में साइबर थाना नोर्थ रेंज धर्मशाला के समक्ष जिला कांगड़ा के एक व्यक्ति ने उससे लॉटरी में कार निकलने के नाम पर शातिरों द्वारा ऑनलाइन ठगी से 28 लाख, छह हजार 809 रुपए की ठगी करने की शिकायत दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसने ऑनलाइन माध्यम से एक हर्बल उत्पाद मंगवाया था। जिसके बाद तीसरे दिन उन्हें एक फोन आया जिसमें उनके नाम लॉटरी निकलने की बात कही गई। लॉटरी के ईनाम के तौर पर कार निकलने की बात बताई गई। साथ ही यह भी बताया कि वे लॉटरी के तौर पर कार या पैसा दोनों में से एक ले सकते हैं। हालांकि लॉटरी प्राप्त करने के तौर पर उन्हें जी.एस.टी. व हेल्पलाइन फंड देने की बात कही गई। प्रलोभन में आकर उक्त व्यक्ति शातिरों के चंगुल में फंस गया और पैसा लुटाता रहा। उक्त व्यक्ति ने कुल 28,06,809 रुपए लुटा दिए, लेकिन जब उन्हें कुछ प्राप्त न होते हुए ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने अपनी शिकायत साइबर थाना में दर्ज करवाई।
इस संदर्भ में साइबर थाना नोर्थ जोन के ए.एस.पी. प्रवीण धीमान ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर करीब 30 लाख की ठगी
साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत एक व्यक्ति ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 29 लाख, 90 हजार रुपए की ठगी करने की शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक व्हाटसऐप ग्रुप से जोड़ा गया। जिसके बाद उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग कर मुनाफा देने का झांसा देकर निवेश करने की बात कही गई। लालच में आकर पीड़ित निवेश करता गया और यह राशि 29 लाख 90 हजार तक पंहुच गई, लेकिन जब उन्होंनें पैसा निकालना चाहा तो कुछ नहीं मिला। जिसके बाद उन्हें ऑनलाइन धोखाधड़ी का अहसास हुआ और उन्हाेंने साइबर थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवाई। इस बारे में साइबर थाना नोर्थ रेंज धर्मशाला के ए.एस.पी. प्रवीण धीमान ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



