पानीपत नई अनाज मण्डी व नई सब्जी से लेकर जीटी रोड तक सौन्दर्यकरण का काम जल्द हाेगा शुरू

पानीपत, 8 दिसंबर (हि.स.)। मार्किट कमेटी के नव नियुक्त चेयरमेन अवतार सिंह शास्त्री की अध्यक्षता में सोमवार को मिटिंग बुलाई गई जिसमें मार्किट कमेटी के सभी 19 सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि नई अनाज मण्डी, नई सब्जी मण्डी व सबयार्ड बाबरपुर में अलॉट की गई दुकानों को (जिसमें अवैध कार्य किया जा रहा है।) जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी और नई सब्जी मण्डी में से बिजली के खंबो को प्लॉट से बाहर निकाला जाएगा। नई अनाज मण्डी व नई सब्जी के मेन गेट से लेकर जीटी रोड़ तक सौन्द्रकरण करने के बारे में नगर निगम ने एनओसी जारी कर दी है। मिटिंग में सभी सदस्यों की सहमति से मिटिंग प्रतिमाह की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष बलवान शर्मा मार्किट कमेटी सचिव आशा रानी, अनिल कुमार लेखाकार, मैन्बर राजकिशान सैनी, चन्छ माहूजा, नरेश त्यागी, पंजाब सिंह, चर्मबीर सिंह, नरेश कुमार व अन्य ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा