पानीपत: महिलाओं के विरुद्ध हिंसा किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं: डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
पानीपत, 8 दिसंबर (हि.स.)। जिला उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने सोमवार को जिला सचिवालय सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए कि घरेलू हिंसा के प्रत्येक मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीडि़त महिलाओं को सुरक्षा, कानूनी सहायता और आवश्यक सुविधा तुरंत उपलब्ध करवाई जाए।
उपायुक्त ने बताया कि न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में जिला स्तर पर मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी वर्ष में दो बार बैठक करेगी और घरेलू हिंसा से संबंधित मामलों में विभागों के बीच समन्वय को सुदृढ़ करेगी। उपायुक्त डॉ. दहिया ने बताया कि कमेटी में पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत, समाज कल्याण, विधिक सेवा प्राधिकरण, महिला एवं बाल विकास सहित 11 विभागों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। उपायुक्त डॉ. दहिया ने बैठक में सभी विभागों को घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005 के प्रभावी पालन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए। उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिया गया कि घरेलू हिंसा की शिकायत पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए तथा जागरूकता कार्यक्रमों में अधिनियम की जानकारी भी दी जाए। उपायुक्त डॉ दहिया ने स्वास्थ्य विभाग को आशा वर्कर्स और एएनएम के माध्यम से अधिनियम की जानकारी फैलाने तथा पीडि़त महिलाओं को तत्काल मेडिकल सुविधा देने के निर्देश दिए।
उपायुक्त डॉ. दहिया ने शिक्षा विभाग को स्कूलों में छात्रों, शिक्षकों और एसएमसी को घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने इसके अलावा पंचायत विभाग, समाज कल्याण विभाग, आईटीआई, नेहरू युवा केंद्र और विधिक सेवा प्राधिकरण को भी गांव व संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने और संबंधित जानकारी संरक्षण अधिकारी के साथ साझा करने को कहा गया। उपायुक्त डॉ. दहिया ने जोर देकर कहा कि महिलाओं के विरुद्ध हिंसा किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों से कहा कि वे समन्वय को मजबूत बनाते हुए पीडि़त महिलाओं को समय पर सहायता और न्याय सुनिश्चित करें। इस मौके पर सीजेएम (डीएलएसए) वर्षा शर्मा, सीएमओ विजय मलिक, डीडीपीओ राजेश शर्मा, डीईओ राकेश बूरा, डीएसडब्ल्यू जयपान सिंह, डीएसपी ज्योती, जिला बाल प्रोटेक्शन अधिकारी रजनी गुप्ता,डब्ल्यूसीडी सुरेश के अलावा कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा



