पानीपत: महिला दिवस पुरस्कारों के लिए आवेदन शुरू

पानीपत, 2 दिसंबर (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला पानीपत कार्यक्रम अधिकारी लक्ष्मी देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियाँ प्राप्त करने वाली महिलाओं को श्रीमती सुषमा स्वराज पुरस्कार प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि श्रीमती सुषमा स्वराज पुरस्कार में 5 लाख रूपये और प्रशस्ति पत्र, इंदिरा गाँधी महिला शक्ति पुरस्कार 1 लाख 50 हजार और प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य अवार्ड 1 लाख और प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार 1 लाख और प्रशस्ति पत्र, लाईफ टाइम अचीवर्स अवार्ड 51 हजार और प्रशस्ति पत्र, ए. एन. एम./नर्स/महिला एमपीडब्ल्यू 21 हजार और प्रशस्ति पत्र, महिला खिलाडी 21 हजार और प्रशस्ति पत्र, सरकारी कर्मचारी 21 हजार और प्रशस्ति पत्र, सामाजिक कार्यकर्ता 21 हजार और प्रशस्ति पत्र तथा महिला उद्यमी 21 हजार और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।

उन्होने बताया कि आवेदनकर्ता को संपूर्ण बायोडाटा सहित किए गए योगदान कि विस्तृत जानकारी के साथ सम्बंधित जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में आवेदन अंतिम तिथि 15 दिसम्बर तक भेजे जा सकते है जो जिला स्तरीय चयनित कमेटी संस्तुति के साथ इन नामांकनों को जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास हरियाणा के कार्यालय निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा को अंतिम तिथि 5 जनवरी 2026 तक प्रेषित करेंगे।

उन्होंने बताया कि ए.एन.एम./नर्स/महिला एमपीडब्ल्यू, महिला खिलाडी, सरकारी कर्मचारी तथा महिला उद्यमी पुरस्कारो में अंकित पुरस्कारों हेतु प्रार्थी सम्बंधित विभाग में अपना आवेदन पूर्ण दस्तावेजों सहित भेज सकते है जिसकी अंतिम तिथि 15 दिसम्बर है तथा सम्बंधित विभाग अपने मुख्यालय के माध्यम से उन आवेदनों की सिफारिश पुलिस वेरिफिकेशन उपरांत केवल योग्य आवेदन ही महिला एवं बाल विकास विभाग में भेजने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2026 तक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा