सांसद के प्रयास से 13.34 करोड़ की राशि से बनेगा रेलवे अंडरपास

भागलपुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। भागलपुर शहर के भीखनपुर गुमटी संख्या-1 और 2 पर लंबे समय से लंबित अंडरपास निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। सांसद अजय कुमार मंडल के लगातार प्रयास और रेलवे अधिकारियों के साथ उनकी पहल के बाद मालदा डिवीजन ने इन स्थानों पर अंडरपास के निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी है।

इसके लिए 13.34 करोड़ रुपये की नई योजना प्रस्तावित की गई है, जिसे प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू होगा। उल्लेखनीय है कि, रेलवे के अनुसार गुमटी संख्या-1 पर पहले 2.5×2.5 मीटर का पैदल अंडरपास बनाया जा रहा था। लेकिन सांसद मंडल द्वारा उठाए गए मुद्दे और 12 नवंबर को हुए संयुक्त निरीक्षण के बाद इसका आकार बढ़ाकर 6×4.2 मीटर कर दिया गया है। वहीं गुमटी संख्या-2 पर 4×3.5 मीटर का जल एच एस डायवर्जन रोड बनाया जाएगा।

रेलवे ने इसकी जानकारी देते हुए पत्र जारी किया है। उसमें कहा गया है कि यह इलाका मूल रूप से अनधिकृत रास्ता था, परंतु जनसुविधा और आवागमन की समस्या को समझते हुए सांसद के आग्रह पर इसे आरडीएसओ मानकों के अनुरूप पुनः डिजाइन किया गया है। सांसद अजय मंडल ने कहा कि जनता की सुविधा और सुरक्षा को लेकर यह परियोजना अत्यंत महत्वपूर्ण है और जल्द ही इसका निर्माण शुरू होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर