दुष्कर्म के आरोपित ने फांसी लगाकर दी जान

हमीरपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के बिंवार थाना क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में रविवार को आरोपित युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को आराेपित का शव एक पेड़ से लटका मिला है।

बिंवार थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पड़ोस का आलोक उर्फ सतीश प्रजापति (27) उनकी दस वर्षीय नाबालिग बेटी जबरदस्ती खेतों की ओर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के शरीर पर चोटें आई हैं। बच्ची की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोगों और परिजनों को जानकारी हुई। उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन पर सूचना दी। लाइट की रोशनी देखकर आरोपित युवक बच्ची को छोड़कर भाग गया। डरी सहमी बच्ची को परिजन घर लाए। बच्ची के चाचा ने बताया कि युवक ने उसके साथ घिनौनी हरकत की है।

सूचना मिलते ही मौदहा सीओ राजकुमार पाण्डेय और थानाध्यक्ष नंदराम प्रजापति पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पूरी रात पुलिस आरोपित आलोक की तलाश में जुटी रही। अगली सुबह रविवार काे राजकुमार सिंह कछवाह के खेत के पास नहर किनारे एक मेड़ में लगे नीम के पेड़ पर युवक का शव लटका मिला। सूचना पर सीओ मौदहा, नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश वर्मा और थाना प्रभारी नंदराम प्रजापति मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा