नशा तस्करी में फंसी युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, मामला दर्ज

शिमला, 4 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी शिमला में मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त एक युवती के साथ विवाह का झांसा देकर शारीरिक शोषण किए जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर युवती ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। यह युवती पहले से एनडीपीएस मामले में शामिल है और शारीरिक शोषण का शिकार हुई। शिकायत के आधार पर महिला थाना बीसीएस न्यू शिमला में बीएनएस की धारा 69 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी युवक शिमला के विकासनगर का रहने वाला है। युवती ने उसके साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी छोटा शिमला थाने पुलिस को दी। इसके बाद थाना छोटा शिमला की तरफ से महिला थाना बीसीएस को फोन पर सूचित किया कि एनडीपीएस केस से जुड़ी एक लड़की ने शारीरिक शोषण की बात बताई है। इसके बाद महिला थाना पुलिस तफ्तीश में जुट गई। पीड़िता ने पुलिस में बयान दिया कि अथर्व नाम का एक युवक निवासी विकासनगर पिछले तीन महीनों से उससे विवाह का वादा कर शारीरिक संबंध बनाता रहा। युवती का आरोप है कि अथर्व अब शादी से इंकार कर रहा है और उसे धोखा दिया गया है।

युवती ने कहा कि युवक ने बार-बार विश्वास दिलाया कि वह उससे विवाह करेगा, इसलिए उसने उसके साथ संबंध बनाए, लेकिन अब वह मुकर गया है। इसके बाद युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस के अनुसार मामले की जांच महिला थाना की एसएचओ द्वारा की जा रही है। पुलिस के मुताबिक सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा