जींद : ढिगाना व नंदगढ़ में एक करोड़ 12 लाख की लागत से बनेगें सब हेल्थ सेंटर
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
जींद, 8 दिसंबर (हि.स.)। जुलाना क्षेत्र के ढिगाना और नंदगढ़ गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सब हेल्थ सेंटरों का सोमवार को शिलान्यास किया गया। भाजपा के पूर्व प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी ने एक पेड़ मां के नाम लगा कर नींव रखी।
शिलान्यास कार्यक्रम में कैप्टन बैरागी ने कहा कि गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना बेहद आवश्यक है ताकि ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार के लिए दूर शहरों का रुख न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव में बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध हों। उन्होंने बताया कि नए सब हेल्थ सेंटर के बन जाने से ग्रामीणों को टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, सामान्य जांच, प्राथमिक उपचार और विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से यहां स्वास्थ्य केंद्र की जरूरत महसूस की जा रही थी। केंद्र बनने से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को बड़ी सुविधा मिलेगी। कैप्टन योगेश बैरागी ने कहा कि भाजपा अत्योदय नीति के तहत पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए वचनबद्ध है। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन मीनू शर्मा, ब्राह्मण सभा के प्रधान देवेंद्र शर्मा, सरपंच विनोद, रोहताश सरपंच, जेई कृष्ण गर्ग आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



