वाराणसी में चार जनवरी से शुरू हाेगी सीनियर बॉलीबॉल चैंपियनशिप : ब्रजेश पाठक
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
वाराणसी, 2 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को वाराणसी में पत्रकारों से कहा कि चार जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक सीनियर नेशनल बॉलीबॉल चैंपियनशिप जनपद में होने जा रहा है। इस चैंपियनशिप में पुरुष और महिला दोनों श्रेणी के मैच होने हैं। जिसमें 1500 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इनमें 300 खिलाड़ी राष्ट्रीय और 150 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर के रहने वाले हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आने वाले खिलाड़ियों के रुकने और परिवहन से संबंधित सभी तैयारियां आयोजको ने पूरी कर ली हैं। जो महिला खिलाड़ी आ रही हैं, उनके रुकने के लिए स्टेडियम के ही हॉस्टल में व्यवस्था कराई जा रही है। इसके अलावा वाराणसी के होटलाें में भी खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था कराई जा रही है। उन्हाेंने कहा कि यह चैंपियनशिप वाराणसी से पहले इतने बड़े पैमाने पर कानपुर में हुई थी, उसके बाद अब वाराणसी में होने जा रहा है। चैंपियनशिप की खास बात यह है कि इससे निकलने वाली प्रतिभा का चयन राष्ट्रीय टीम में किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



