पश्चिम मेदिनीपुर, 08 दिसंबर (हि. स.)। जिले के खड़गपुर–बालेश्वर 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बेलदा थाना अंतर्गत पोक्तापोल क्षेत्र में सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में एक स्कूल शिक्षक की मौत हो गई। मृतक शिक्षक की पहचान अरविंद मिश्र (36) के रूप में हुई जो नारायणगढ़ थाना के साइका पाटना इलाके का निवासी था।
सूत्रों के अनुसार, सोमवार सुबह अरविंद मिश्र मोटरसाइकिल से स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान पोक्तापोल क्षेत्र में एक डंपर वाहन अचानक मोड़ लेने लगा। हादसे से बचने की कोशिश में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सीधे डंपर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही बेलदा थाना पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और घायल शिक्षक को तत्काल मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शिक्षक की अचानक हुई मौत से उनके गांव और विद्यालय क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



