JEE Advanced में कैंडिडेटस के अनुसार बदलेगा सवालों का लेवल:अगले साल से हो सकता है लागू; राजस्थान में 12वीं पास के लिए 259 भर्तियां

आज टॉप स्टोरी में बात JEE Advanced के नए पैटर्न समेत अन्य खबरें। टॉप जॉब्स में राजस्थान में फॉरेस्ट ऑफिसर के 259 पद समेत 3 नौकरियां। करेंट अफेयर्स में पीयूष गोयल के ब्रुसेल्स दौरे समेत 4 खबरें। टॉप स्टोरी 1. 32 सीटर बस में भरे 100 छात्र, RTO ने 21,500 का फाइन लगाया उत्तराखंड के ऋषिकेश में पिकनिक पर जा रहे स्कूल के बच्चों की बस को सीज किया गया है। चेकिंग के दौरान पता चला कि 32 सीटर बस में करीब 100 छात्र और 20 टीचर्स, ड्राइवर और अन्य स्टाफ सवार था। ऋषिकेश RTO ने बस सीज कर ली है और 21,500 रुपए का चालान काटा है। इसके बाद बस में सवार स्टूडेंट्स और टीचर्स को रोडवेज बस से हरिद्वार रेलवे स्टेशन भेजा गया। ये सभी छात्र राजस्थान के धौलपुर जिले के मां भगवती विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तसीमो के हैं जो स्कूल ट्रिप पर जा रहे थे। अधिकारियों ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया जा सकता। इसलिए ये कदम उठाया गया। 2. अब कैंडिडेट की काबिलियत के अनुसार हो सकते हैं JEE के सवाल अगले साल से JEE Advanced में एडेप्टिव टेस्टिंग शुरू हो सकती है। काउंसिल ऑफ IITs की मीटिंग में इसका सुझाव दिया गया। इसके अनुसार IIT कानपुर की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जाएगी जो एडेप्टिव टेस्टिंग की पॉसिबिलिटी पर काम करेगी। एडेप्टिव टेस्टिंग में स्टूडेंट्स की क्षमता के अनुसार ऑनलाइन एग्जाम्स में सवालों के स्तर को एडजस्ट किया जाएगा। यानी JEE Advanced की परीक्षा देते हुए अगर किसी स्टूडेंट ने पहला सवाल गलत दिया तो अगला सवाल आसान दिया जाएगा और अगर जवाब सही दिया तो आगे आने वाले सवालों का स्तर बढ़ा दिया जाएगा। काउंसिल में ये भी सुझाव दिया गया कि इस एडेप्टिव टेस्टिंग का मॉक टेस्ट इस साल किया जाएगा ताकि अगले साल पहली बार इस तरीके से ये परीक्षा कराई जा सके। ​​​​ करेंट अफेयर्स 1. पीयूष गोयल दो दिवसीय दौरे पर ब्रुसेल्स जाएंगे 2. भारतीय रेलवे सबसे बड़ा इलेक्ट्रिसिटी बेस्ड रेल सिस्टम 3. ‘दशावतार’ ऑस्कर कंटेन्शन लिस्ट में शामिल 4. हंगेरियन फिल्म मेकर बेला टार का निधन टॉप जॉब्स 1. राजस्थान में फॉरेस्टर यानी वनपाल के 259 पदों पर भर्ती राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग यानी RSSB की ओर से फॉरेस्टर यानी वनपाल के 259 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो चुकी है। कैंडिडेट्स 4 फरवरी 2026 तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक 2. मध्यप्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक में 2,076 पदों पर भर्ती मध्यप्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक (Apex Bank) की ओर से कंप्यूटर ऑपरेटर, सोसाइटी मैनेजर और ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके तहत राज्य के 38 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में ऑफिसर ग्रेड के कुल 2,076 पदों पर भर्ती किए जाने हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 5 फरवरी तक इनके लिए अप्लाई कर सकेंगे।। इसके लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट apexbankmp.bank.in पर जाकर अप्लाई करना होगा। आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक 3. झारखंड में जेल वार्डर के कुल 1,733 पदों पर भर्ती झारखंड कर्मचारी चयन आयोग यानी JSSC की ओर से जेल वार्डर के कुल 1,733 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 जनवरी, 2026 से शुरू होगी। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर, 2025 से शुरू होनी थी, लेकिन कुछ कारणवश आवेदन प्रक्रिया को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था। ऑनलाइन आवेदन लिंक