मजदूरों के साथ मारपीट, पूर्व प्रधान के भतीजों समेत पांच पर मुकदमा दर्ज

हरिद्वार, 01 दिसंबर (हि.स.)। बहादराबाद थाना क्षेत्र में बीच रास्ते में दो मजदूरों के साथ मारपीट की घटना में पुलिस ने पूर्व प्रधान के भतीजों समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

आरोप है कि मजदूरों को रोककर उनके साथ पूर्व प्रधान के भतीजे व अन्य लोगों ने गाली गलौज करने के साथ लाठी डंडों से मारपीट की। नामजद आरोपी तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

बहादराबाद थाना क्षेत्र के बढ़ेडी राजपूतान गांव निवासी सुल्तान ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि बीती 26 नवंबर की शाम को वह और उसका पड़ोसी शकील मजदूरी कर अपने घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही दोनों गुडलक ढाबे के पास पहुंचे, तो रास्ते में ही गांव के पिंटू, चुन्नू, निक्की, सन्नी और विक्की ने उनका रास्ता रोककर उन्हें पकड़ लिया।

आरोप है कि आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से लाठी डंडों और लोहे की रॉड से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से कई ताबड़तोड़ वार भी किए। जिसके बाद शोर शराबे की आवाज सुनकर राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। तभी चुन्नू और सन्नी तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

पीड़ितों ने पुलिस से जान की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि आरोपी पूर्व प्रधान के परिवार के लोग हैं। आरोप है कि बीते दिनों भी उन्होंने बिना अनुमति के काफिला निकालकर हूटर बजाकर कानून की धज्जियां उड़ाई थी।

बहादराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक अंकुर शर्मा ने बताया कि पीडि़त की तहरीर के आधार पर पिंटू, चुन्नू, निक्की, सन्नी, विक्की निवासी बढ़ेड़ी राजपूतान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला