प्रयागराज, 10 दिसंबर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित करछना थाने की पुलिस टीम ने बुधवार को सेना के जवान की हत्या में शामिल सातवें आरोपित को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपित नैनी कोतवाली क्षेत्र के सीओडी गेट रामसागर निवासी राजेश्वर यादव उर्फ काली यादव पुत्र स्वर्गीय राजकुमार यादव है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर इसे औद्योगिक थाना क्षेत्र के रामपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। इस संबंध करछना थाने में धारा-191(2) /103 (2) बीएनएस के तहत दर्ज मुकदमे की जांच के दौरान प्रकाश में आये राजेश्वर यादव उर्फ काली यादव पुत्र स्वर्गीय राजकुमार यादव के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय है कि एक दिसम्बर को करछना थाने में इसी थाना क्षेत्र के धरवारा गांव निवासी उमाकान्त सिंह पुत्र स्वर्गीय शिव बहादुर की तहरीर पर उसके बेटे विवेक 30 वर्ष की हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल



