पोंटा क्षेत्र में 4. 79 ग्राम चिट्टा के साथ व्यक्ति गिरफ्तार 

नाहन, 28 दिसंबर (हि.स.)। सिरमौर जिला पुलिस का नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान जारी है और इसी कड़ी में पोंटा क्षेत्र से व्यक्ति चिट्टे पकड़ा गया है। मिली जानकारी के अनुसार पोंटा पुलिस की विशेष जाँच टीम जब गश्त पर थी तो गुप्त सूचना मिली कि साबर अली निवासी भगवान पुर तहसील पोंटा साहेब ने भारी मात्रा में नशीले मादक पदार्थ रखे हुए हैं और इन्हे बेचता है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाई करते हुए विशेष जाँच टीम ने बाता पुल के नजदीक आरोपी को पकड़ा और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 4 . 79 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

आरोपी के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

एस पी सिरमौर निश्चिन्त सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर