संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुरालियाें पर हत्या का आरोप

मीरजापुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। मड़िहान थाना क्षेत्र के हरदी खुर्द ग्राम पंचायत के मजरा हड़ौरा में सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर बेटी की हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।

हरदी खुर्द ग्राम पंचायत के मजरा हड़ौरा में रहने वाला विनय कुमार की शादी छह माह पूर्व सक्तेशगढ़ चौकी क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी बंदना से हुई थी। वह ण्क होटल में वेटर का काम करता है। उसे शक था कि उसकी पत्नी बंदना किसी अन्य व्यक्ति से मोबाइल पर बात करती है, जिसके कारण दोनों के बीच विवाद चल रहा था। घटना के समय विनय अपने कार्यस्थल पर था। रविवार देर रात बंदना भोजन करने के बाद कमरे में सोने चली गई। सोमवार सुबह जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो परिजन ने आवाज लगाई। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर दरवाजा तोड़ा कमरे में देखा ताे बांस की बल्ली से रस्सी के सहारे बंदना की लाश झूल रही थी। परिजनों ने शव काे नीचे उतारकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। मायके पक्ष के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बेटी बंदना की हत्या का आरोप ससुरालियों पर लगाया है। लड़की के पिता दिनेश लाल ने दमाद विनय और उसके ​परिवार के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

थाना प्रभारी बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि विवाहिता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद वास्तविक कारण स्पष्ट होगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे प्रकरण की छानबीन में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा