नाहन, 12 दिसंबर (हि.स.)। उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने शुक्रवार को नाहन में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में 15 दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने रोटरी क्लब नाहन की सराहना करते हुए कहा कि क्लब द्वारा किया जा रहा यह पुनीत कार्य जरूरतमंद लोगों को आत्मनिर्भर जीवन की ओर बढ़ने में महत्वपूर्ण मदद करेगा।
उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने कहा कि कृत्रिम अंग मिलने से लाभार्थियों के जीवन में बड़ा सकारात्मक बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल शारीरिक सहायता देने का कार्य है, बल्कि इन लोगों में आत्मविश्वास और नई ऊर्जा भी पैदा करती है। उन्होंने रोटरी क्लब से उम्मीद जताई कि भविष्य में भी समाजहित के ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे।
इस कार्यक्रम में लाभार्थियों ने भी कृत्रिम अंग मिलने पर खुशी व्यक्त की और रोटरी क्लब के प्रयासों तथा प्रशासन के समर्थन के लिए आभार जताया। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल को सराहनीय बताया और कहा कि इससे दिव्यांगों को सम्मानजनक और स्वतंत्र जीवन जीने में मदद मिलेगी।
रोटरी क्लब नाहन ने बताया कि समाजसेवा की इस श्रृंखला को आगे भी जारी रखा जाएगा, ताकि और अधिक जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर



