शिक्षा विभाग में अब लगेगी आधार आधारित फेस रिकॉग्निशन हाजिरी

- विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश

- निदेशालय और जिला मुख्यालय पर कर्मियों के लिए हाजिरी अनिवार्य

चंडीगढ़, 04 दिसंबर (हि.स.)। शिक्षा विभाग ने कर्मचारियों की फरलो और गैर-हाजिरी को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए आधार आधारित फेस रिकॉग्निशन हाजिरी लगाने का फैसला लिया है। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग ने गुरुवार काे फेस रिकॉग्निशन हाजिरी लगाने के निर्देश जारी किए हैं।शिक्षा विभाग ने कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर हाजिरी प्रणाली सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यालय में बैठकर ही दैनिक कार्य को निपटाएं, इसको लेकर हाजिरी प्रणाली सिस्टम को अपग्रेड किया गया है।अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी फेस रिकॉग्निशन प्रणाली के तहत हाजिरी लगाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्देशों की उल्लंघना किसी भी सूरत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।आदेशों के मुताबिक एईबीएएस टीम ने द्वारा फेस रिकॉग्निशन के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने के लिए विशेष सॉफ़्टवेयर तैयार किया है, जो आधार के आरडी ऑथेंटिकेशन सिस्टम से पूरी तरह इंटीग्रेटेड है। इस नई प्रणाली से कर्मचारियों की उपस्थिति अधिक पारदर्शी, सटीक और रियल-टाइम डेटा पर आधारित होगी। इसके लिए दिशा-निर्देश हरियाणा अटेंडेंस पोर्टल पर उपलब्ध करवाए गए हैं। विभाग का यह फैसला हाजिरी सिस्टम को डिजिटल और पारदर्शिता में बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, मौलिक शिक्षा अधिकारी, एससीईआरटी गुरुग्राम, विभिन्न शाखाओं और आईटी सेल को निर्देश दिए हैं कि जिला मुख्यालय में पर अपग्रेड हाजिरी सिस्टम को लागू किया जाए।विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि नई प्रणाली से हाजिरी में होने वाली गड़बड़ियों पर रोक लगेगी। साथ ही, विभागीय कार्यप्रणाली बेहतर और कर्मचारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत होगी। इसके साथ ही बायोमेट्रिक मशीन में बार-बार अंगूठा लगाने के कारण आने वाली तकनीकी खराबी से भी छुटकारा मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा