सीएम के विस क्षेत्र से एसडीएम को बदला, दो एचसीएस का तबादला

- गीता महोत्सव आयोजन में अव्यवस्था पर गिरी गाज

चंडीगढ़, 05 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सैनी के विधानसभा क्षेत्र में आयोजित गीता महोत्सव में अव्यवस्था के चलते खूब किरकरी हुई थी। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज और पंजाबी कलाकार कंवर ग्रेवाल के कार्यक्रम में भीड़ न जुट पाने के कारण प्रशासन की किरकिरी हुई थी। लिहाजा, मुख्यमंत्री नायब सैनी के विस क्षेत्र लाडवा में कार्यरत एसडीएम पंकज सेतिया पर अव्यवस्था की गाज गिरी है और उन्हें पद से हटा दिया है।

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से दो एचसीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं।

अब मुख्यमंत्री के विस क्षेत्र लाडवा में 2019 बैच के एचसीएस अनुभव मेहता को एसडीएम बनाया गया है। अनुभव मेहता करनाल में एसडीएम के पर पर कार्यरत थे। हालांकि, उन्हें लाडवा एसडीएम के साथ कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया है। पंकज सेतिया पिछले 15 महीनों से लाडवा में एसडीएम के पद पर कार्यरत थे, जबकि उनके पास कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी का भी चार्ज था। वहीं, 2020 बैच के एचसीएस अजय सिंह को कैथल एसडीएम से हटाकर उन्हें सिरसा सिटीएम लगाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा