राजस्थान में अगले साल होने वाली 16-भर्ती का कैलेंडर जारी:2026 में 5 डेट्स भी रिजर्व रखी गईं, दो एग्जाम कम्प्यूटर बेस्ड होंगे
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने साल 2026 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का प्रस्तावित कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें 16 एग्जाम की डेट प्रस्तावित की गई हैं, वहीं 5 डेट्स रिजर्व रखी है। इसमें दो परीक्षाएं कम्प्यूटर बेस्ड भी होगी। आरपीएससी में प्रेस वार्ता कर कैलेंडर जारी किया गया। आयोग के अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू ने बताया- वर्ष 2026 की परीक्षाओं की शुरुआत 11 जनवरी को डिप्टी कमांडेंट परीक्षा-2025 के साथ होगी। वर्तमान में जारी कार्यक्रम के तहत जनवरी से नवंबर माह तक आयोजित होने वाली 16 भर्ती परीक्षाओं की प्रस्तावित दिनांक जारी कर दी गई है। इसके अतिरिक्त अप्रेल से दिसंबर माह तक कुल 5 डेट्स को आयोग द्वारा आयोजित की जाने अन्य भर्ती परीक्षाओं के लिए आरक्षित रखा गया है। कंप्यूटर बेस होगा एग्जाम साहू ने बताया- प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता और आधुनिकता लाने के उद्देश्य से आयोग कई परीक्षाएं कंप्यूटर बेस होंगी। इनमें प्रमुख रूप से लेक्चरर (आयुर्वेद विभाग) की 12 जनवरी 2026 एवं सहायक विद्युत निरीक्षक (ऊर्जा विभाग) की 1 फरवरी 2026 को होने वाली परीक्षा भी है। बता दें कि वर्ष 2012 से 2018 के दौरान 160 भर्ती परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से कराया जा चुका है। तैयारी के लिए मिलेगा गोल्डन टाइम आयोग के अध्यक्ष साहू ने बताया- परीक्षा कैलेंडर समय पर जारी करने का मुख्य उद्देश्य अभ्यर्थियों को प्रॉपर प्लानिंग का अवसर मिलेगा। विज्ञापनों के साथ या उसके तुरंत बाद परीक्षा तिथि घोषित होने से अभ्यर्थी मानसिक रूप से तैयार रहते हैं। एक निश्चित समय सीमा में अपनी तैयारी पूरी कर सकते हैं। आयोग द्वारा वर्ष 2025 के लिए जारी परीक्षा कैलेंडर की शत्-प्रतिशत पालना सुनिश्चित की गई थी, इसी अनुसार वर्ष 2026 में भी परीक्षाओं का आयोजन समयबद्ध रूप से कराए जाने का प्रयास है। ........... पढें ये खबर भी... फर्जी डिग्री से नौकरी लगे तो पकडे़गा QR कोड:एक क्लिक पर सामने होगा अभ्यर्थी का ओरिजिनल रिकॉर्ड; जानिए- क्या हुआ बदलाव फर्जी डिग्री और डॉक्यूमेंट के जरिए नौकरी पाने वाले गिरोहों पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब प्राइवेट-सरकारी यूनिवर्सिटी की ओर से जारी डिग्री, डिप्लोमा, मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट पर अनिवार्य रूप से QR कोड अंकित किया जाएगा। पूरी खबर पढे़ं



