हिंगोली में शिंदे समूह के विधायक संतोष बांगर के खिलाफ मामला दर्ज
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
मुंबई, 02 दिसंबर (हि.स.)। हिंगोली जिले के मार्केट एरिया के मतदान केंद्र क्रमांक तीन में गोपनीयता का भंग करने, नारेबाजी करने के आरोप के तहत शिवसेना शिंदे समूह के विधायक संतोष बांगर के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की गहन छानबीन हिंगोली शहर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि संतोष बांगर मंगलवार सुबह हिंगोली शहर के मार्केट एरिया में पोलिंग स्टेशन नंबर 3 पर वोट देने पहुंचे। फिर उन्होंने एक महिला वोटर से धनुष-बाण निशान पर बटन दबाने को कहा। उन्होंने पोलिंग स्टेशन पर दिवंगत बालासाहेब ठाकरे अमर रहें और एकनाथ शिंदे, आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं जैसे नारे भी लगाए। उन्होंने मोबाइल फोन का भी इस्तेमाल किया। पोलिंग स्टेशन पर नारे लगाना, फ़ोन का इस्तेमाल करना या वोटर को वोटिंग के बारे में निर्देश देना जैसी सभी हरकतें प्राइवेसी का उल्लंघन और कोड ऑफ़ कंडक्ट का गंभीर उल्लंघन मानी जाती हैं। यह सब वीडियो आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसलिए चुनाव अधिकारियों ने मामले की जांच के निर्देश दिए थे। वीडियो की छानबीन के बाद चुनाव अधिकारी ने विधायक संतोष बांगर खिलाफ हिंगोली शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संतोष बांगर को कड़े शब्दों में फटकार लगाई है। देवेंद्र फडणवीस ने संतोष बांगर से कहा है, कम से कम जनप्रतिनिधियों को डेमोक्रेसी की भावना बनाए रखनी चाहिए। हमें सोचना चाहिए कि हम चुनाव में कैसा बर्ताव कर रहे हैं, क्या मैसेज दे रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



