फिरोजाबाद पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल

फिरोजाबाद, 6 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के टूंडला थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात को मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रवि शंकर प्रसाद ने शनिवार को बताया कि तीन दिसंबर को टूंडला स्टेशन जाते समय एक युवक से कुछ अज्ञात लोगों ने उसका मोबाइल, एक अंगूठी, एटीएम कार्ड एवं कुछ रुपये छीन लिए थे। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज बदमाशों की तलाश कर रही थी। इसी क्रम में शुक्रवार देर रात को थाना टूंडला में तैनात उपनिरीक्षक शिवभान सिंह राजावत पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी सूचना मिली कि छितरई मोहम्मदाबाद रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति हैं, जो अपने साथी का इंतजार कर रहा है। वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस पर फायर झोक दिया। आत्मरक्षार्थ की गई जबावी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से तमंचा, दो खोखा और एक जिंदा कारतूस समेत अन्य चीजें बरामद हुई हैं।

एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त की पहचान वांछित कासगंज के सोरो थाना क्षेत्र स्थित चंदपा पुख्ता निवासी प्रेम सिंह के रूप में हुई है। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका एक साथी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रभावी दबिश दी जा रही है।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़