नशे के दो तस्कर अजय व बंटी पकड़े गये, ढाई किलो चरस बरामद

मुरादाबाद, 05 दिसम्बर (हि.स.)। थाना कटघर पुलिस ने डबल फाटक सीतापुरी निवासी बंटी सैनी और संजय नगर डबल फाटक निवासी अजय सैनी को आज चरस की तस्करी में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से 2 किलो 460 ग्राम चरस बरामद किया है।

थाना कटघर इंस्पेक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि आरोपित अजय सैनी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में 11 और बंटी सैनी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में 6 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपितों को जेल भेज दिया गया हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल