सामूहिक सम्पूर्ण वंदेमातरम् गान समारोह 16 दिसम्बर को

--मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य एवं मुख्य वक्ता गुणवंत सिंह कोठारी होंगे

प्रयागराज, 01 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रगीत वन्देमातरम् के 150वीं वर्ष गांठ पर 16 दिसम्बर को विजय दिवस के अवसर पर भारत स्काउट एंड गाइड इण्टर कॉलेज में 16 दिसम्बर को “देशभक्ति भाव जागरण हेतु सामूहिक सम्पूर्ण वन्देमातरम् गान समारोह“ का आयोजन किया जा रहा है।

सांस्कृतिक एवं नैतिक प्रशिक्षण संस्थान (आईएमसीटीएफ) प्रयागराज द्वारा संचालित छह सूत्रीय मूल्यों-वन एवं वन्य जीव संरक्षण, पारिस्थितिकी संरक्षण, पारिवारिक एवं मानवीय मूल्य संरक्षण, नारी सम्मान की अभिवृद्धि तथा देश भक्ति जागरण के अतंर्गत “देशभक्ति भाव जागरण हेतु सामूहिक सम्पूर्ण वन्देमातरम् गान समारोह“ का आयोजन होगा।

कार्यक्रम के आयोजक ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा कंठस्थ सम्पूर्ण वन्देमातरम् का सामूहिक गान प्रस्तुत किया जाएगा। यह कार्यक्रम नई पीढ़ी में राष्ट्र प्रेम, सांस्कृतिक गौरव एवं भारतीय अस्मिता के भाव को सुदृढ़ करने हेतु एक प्रेरणादायी पहल है।

छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं मुख्य वक्ता के रूप में हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक गुणवंत सिंह कोठारी उपस्थित रहेंगे। इनके साथ ही अपनी संगीत साधना, भारतीय संस्कृति के प्रति समर्पण तथा देशभक्ति के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान रखने वाली पद्मश्री डॉ सोमा घोष की उपस्थिति बच्चों, शिक्षकों तथा समस्त जनसमूह के लिए प्रेरणा का स्रोत होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र