महाराष्ट्र विधान सभा अध्यक्ष ने मुख्य सचिव को दी चेतावनी

कहा- अधिवेशन खत्म होने से अगर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब नहीं आया तो विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएंगे

मुंबई, 13 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र विधान सभा (विस)अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने शनिवार को राज्य के मुख्य सचिव को चेतावनी दी है। विस अध्यक्ष ने कहा कि अगर विधानसभा का शीतकालीन अधिवेशन समाप्त होने से पहले ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब नहीं आया तो वे मुख्य सचिव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे।

नागपुर में चल रहे विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन के दौरान भाजपा विधायक ने शनिवार को विधान सभा में कहा कि विधायकों के मुद्दों पर अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं। अधिवेशन में विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं को बहुत ही मेहनत कर उपस्थित करते हैं, लेकिन इस पर कार्रवाई तो दूर, सीधा जवाब तक उन्हें नहीं मिलता। इससे क्षेत्र में काम करने वाले विधायकों को मुंह दिखाना तक भारी पड़ जाता है। इससे पहले विधानसभा में विपक्षी विधायकों के साथ सत्तापक्ष के विधायकों ने मुख्य सचिव, सचिव और अधिकारियों की शिकायतें की थी। इसी वजह से अध्यक्ष राहुल नार्वेकर पहले से ही नाराज थे।

सुधीर मुनगंटीवार की बात सुनते ही अध्यक्ष ने तत्काल कहा कि विधानसभा में लाए गए सभी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब अधिवेशन समाप्त होने से पहले आ जाना चाहिए। नार्वेकर ने कहा कि सुधीर मुनगंटीवार द्वारा उठाया गया मुद्दा बिल्कुल सही है। अगर किसी अधिकारी को लगता है कि विधान सभा के पीठासीन अधिकारी के दिए गए निर्देशों का पालन करना ज़रूरी नहीं है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर सभी जवाब अधिवेशन समाप्त होने से पहले नहीं आए तो वे मुख्य सचिव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव