ठाणे स्टेशन से कोर्ट नाके तक सफाई अभियान

Massive cleanliness drive on today Thane

मुंबई ,5 दिसंबर (हि. स.) । ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के तहत नौपाड़ा कोपरी वार्ड कमेटी ने आज एक बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया। यह बड़ा अभियान 6 दिसंबर को भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर चलाया गया।इस अभियान में, ठाणे रेलवे स्टेशन इलाके की सफाई की गई। साथ ही, स्टेशन इलाके के आस-पास के इलाके की सफाई की गई और डीप क्लिप एक्टिविटी की गई। साथ ही, कोर्ट नाका में भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति के पास के इलाके की सफाई की गई। साथ ही, डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ऑफिस के इलाके की सफाई की गई। इस मौके पर सभी जगहों पर सफाई की शपथ ली गई। साथ ही, डिप्टी कमिश्नर मधुकर बोडके और हेल्थ ऑफिसर डॉ. रानी शिंदे के आदेश पर वर्तकनगर इलाके के मुल्ला भाग में यह बड़ा सफाई अभियान चलाया गया।इस मौके पर पूर्व पार्षद संजय वाघुले, सुधीर कोकाटे, सुनील खांबे, असिस्टेंट कमिश्नर सुनील मोरे, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर शयुराज कांबले, नौपाड़ा कोपरी वार्ड कमेटी के डिप्टी चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर लक्ष्मण पुरी, सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनील जगताप, अजय जगताप, मुकेश नेसवांकर, अमित मोटे, विशाल खांबे, बालाजी मोरे, संजय साल्वी वगैरह मौजूद थे। सीवेज डिपार्टमेंट से आर्यन जेटिंग गाड़ी, सी एन डी वेस्ट से डंपर औरजेसीबी, जेट स्प्रे गाड़ी, संबंधित रोड क्लीनिंग कॉन्ट्रैक्टर सुपरवाइजर, कॉन्ट्रैक्ट क्लीनिंग स्टाफ और लोकल लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा