दक्षिणी दिल्ली के जूते की दुकान में भीषण आग: चार की मौत, एक लापता की खोज जारी

नई दिल्ली, 1 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिणी दिल्ली के एक जूते की दुकान में लगी भीषण आग में चार लोगों की मौत के बाद दिल्ली पुलिस अब उस व्यक्ति की तलाश कर रही है, जो घटना स्थल से भागने में सफल रहा था। जांच अधिकारियों को संदेह है कि आग गोदाम के भीतर रखे पेट्रोल के कैन से लगी, जिससे आग तेजी से फैली।

शनिवार (29 नवम्बर) की शाम लगभग 6:24 बजे दक्षिण दिल्ली के तिगड़ी इलाके में ग्राउंड फ्लोर में स्थित जूते की दुकान में आग भड़क उठी। पुलिस ने बताया कि मृतकों में दुकान मालिक सतेंद्र (38) और उसकी किराएदार अनीता (40) की पहचान पहले ही हो चुकी है। सोमवार को पुलिस ने बताया कि तीन दोस्त रामदिन, मंगली और महेंद्र, सभी नजफगढ़ निवासी दुकान पर जूते खरीदने आए थे। आग लगते ही इनमें से एक व्यक्ति किसी तरह बाहर निकल पाया। जबकि दो अन्य दुकान में ही फंस गए और माना जा रहा है कि वे चार मृतकों में शामिल हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “जो व्यक्ति बचकर निकल गया था, उसने अभी तक न तो पुलिस से संपर्क किया है और न ही पीड़ित परिवारों से। उसकी तलाश की जा रही है। अधिकारी ने यह भी बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आग गोदाम क्षेत्र में सीढ़ियों के पास रखे पेट्रोल कैन के पास हुई शॉट सर्किंट से लगी, जिसके बाद अंदर रखे भारी मात्रा में लेदर और प्लास्टिक फुटवियर के कारण आग तेजी से फैल गई।

घटना में ममता (40) 25 प्रतिशत झुलस गई थी। वह अस्पताल में उपचाराधीन है। रविवार को क्राइम और फोरेंसिक टीमों ने सील की गई तीन मंजिला इमारत के भीतर कई घंटे तक जांच की। टीमों ने जले हुए वायरिंग और जूतों के नमूने इकट्ठे किए। सुरक्षा के मद्देनजर गली को बैरिकेड कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी