नागेश कपूर वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ बने:हेडमास्टर ने अपने खर्च पर बच्चों को हवाई यात्रा कराई, वीडियो वायरल; हरियाणा कांस्टेबल की 5500 भर्ती
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
आज टॉप स्टोरी में कर्नाटक में सरकारी स्कूल के बच्चों को प्लेन से सफर कराने वाले टीचर समेत अन्य खबरें। टॉप जॉब्स में हरियाणा में कॉन्स्टेबल की 5500 वैकेंसी समेत 3 नौकरियां। करेंट अफेयर्स में भारतीय वायुसेना के नए वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ समेत 4 खबरें। टॉप स्टोरी 1. स्कूल के हेडमास्टर ने 24 बच्चों को कराई प्लेन यात्रा कर्नाटक के कोप्पल जिले के एक सरकारी स्कूल के 24 स्टूडेंट्स ने पहली बार प्लेन की यात्रा की। इसके पीछे थे उनके स्कूल हेडमास्टर जिन्होंने ये पूरी ट्रिप फंड की। स्कूल के हेडमास्टर ने इस ट्रिप पर 5 लाख रुपए अपने पास से खर्च किए हैं। बच्चे फ्लाइट से दो दिन के लिए बेंगलुरु गए थे। इन्हें एक मेरिट लिस्ट के जरिए सिलेक्ट किया गया था। इस ग्रुप में केवल स्टूडेंट्स नहीं बल्कि स्कूल के कुछ टीचर्स, मिड डे मील वर्कर्स और स्कूल का दूसरा स्टाफ भी फ्लाइट में बैठा। इनमें भी ऐसे कई लोग थे जो पहली बार प्लेन में बैठे थे। इसके वीडियोज शेयर होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग प्रिंसिपल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 2. मुरैना में 150 छात्रों ने खुद को कैद किया मध्य प्रदेश के मुरैना के नवोदय विद्यालय जौरा के 150 छात्रों ने खुद को 5 घंटे तक हॉस्टल के अंदर कैद कर लिया। पीटी टीचर की प्रताड़ना के चलते बुधवार सुबह 7 बजे छात्रों ने ये कदम उठाया। खबर मिलते ही पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और करीब 5 घंटे बाद छात्रों को बाहर निकाला गया। छात्रों का आरोप है कि पीटी टीचर आशुतोष तिवारी बात-बात पर बच्चों को थप्पड़ मारते थे और बिल्कुल एक तानाशाह की तरह बच्चों के साथ व्यवहार करते थे। छात्रों को अश्वासन दिया गया है कि पीटी टीचर को तुरंत छुट्टी पर भेजा जाएगा और जांच के लिए एक टीम गठित की जाएगी। 3. महिला कॉन्स्टेबल ने जान पर खेलकर बचाई जान राजस्थान के बांसवाड़ा में एक महिला कॉन्स्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में एक महिला कॉन्स्टेबल नहर में सुसाइड करने आई महिला को बचाती नजर आ रही है। SHO बुधाराम बिश्नोई ने बताया कि उन्हें नहर पर सुसाइड के प्रयास की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची महिला कॉन्स्टेबल गंगा डामोर ने पहले महिला को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब महिला नहर में कूदी तो गंगा डामोर भी उसे बचाने कूद गईं। लंबी जद्दोजहद के बाद महिला को खींचकर किनारे तक लाया गया। कॉन्स्टेबल दीपक लबाना ने हाथ पकड़कर दोनों को बाहर खींचा। करेंट अफेयर्स 1. वायुसेना को मिले नए वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ 2. नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस एक्ट लागू 3. प्रलय मिसाइल का सफल परीक्षण हुआ 4. ओडिशा में सड़क परियोजना को मंजूरी टॉप जॉब्स 1. हरियाणा में पुलिस कॉन्स्टेबल के 5,500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के 5,500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 11 जनवरी 2026 से ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसे अब तक की सबसे बड़ी भर्ती माना जा रहा है। इस भर्ती के तहत 4500 मेल कॉन्स्टेबल और 600 महिला कॉन्स्टेबल की भर्ती की जाएगी। इनके साथ ही जीआरपी के लिए 400 मेल कॉन्स्टेबल के पद रिजर्व रखे गए हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक 2. MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर के 949 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 31 दिसंबर 2025 को असिस्टेंट प्रोफेसर वैकेंसी 2026 का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 फरवरी 2026 से शुरू किए जाएंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mponIine.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन लिंक 3. DRDO में 764 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की ओर से CEPTAM 11 भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 1 जनवरी 2026 थी जिसे 11 जनवरी तक के लिए एक्सटेंड किया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक



