अटल जी जयंती पर हुआ ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज का आयोजन

हाथरस, 25 दिसंबर (हि.स.)। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत सादाबाद ब्लॉक संसाधन केंद्र स्थित संविलियन विद्यालय सादाबाद द्वितीय के परिसर में हुई। इसमें उच्च प्राथमिक और संविलियन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 10 छात्र-छात्राओं का चयन कर उन्हें पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। संविलियन विद्यालय अभयपुरा की छात्रा प्रगति चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गढ़ी भगता के उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्रा शिविका चौधरी द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि कंपोजिट विद्यालय अंधपुरा की छात्रा साक्षी ने तृतीय स्थान हासिल किया। मंस्या कला कंपोजिट विद्यालय के अंशुल कुमार ने चौथा और संविलियन विद्यालय सादाबाद द्वितीय की छात्रा हर्षिता गौतम ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। सभी सफल छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी, ट्रॉफी और अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षाधिकारी पूनम चौधरी ने छात्र-छात्राओं को विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने और नवाचार को अपनाने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में शिक्षक योगेश शरण शर्मा, एआरपी लक्ष्मण सिंह, एआरपी देवेंद्र चौधरी, एआरपी कृष्णकांत गर्ग, गौरव गौतम, ललिता कुशवाह, मुकेश कुमार, राकेश वर्मा, मोनू, विष्णु, उपेंद्र, सरिता चौधरी, बबली, अफसाना, प्रज्ञा, प्रेमपाल, नेत्रपाल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना