आंध्र प्रदेश के अमरावती में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
अमरावती, 25 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश की राजधानी अमरावती में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में
मनाई गई। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने यहां के वेंकटपालेम इलाके में अटलजी की 13 फुट कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया।
इस माैके पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आर्थिक सुधारों के बाद देश के विकास के लिए कड़ी मेहनत की। नायडू ने सुशासन और देश की सुरक्षा के तौर पर अटल के दिखाए रास्ते की प्रशंसा की। नायडू ने कहा कि वाजपेयी देश प्रेमी नेता के तौर पर हमेशा लोगों के दिलों में रहे हैं। उनके नेतृत्व ने इतिहास को फिर से लिखा। चंद्रबाबू ने पार्टी तेलुगु देशम के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एनटी रामा राव का जिक्र करते हुए कहा कि एनटीआर ऐसे नेता हैं, जो मुझे हमेशा प्रेरित करते हैं। एनटीआर और वाजपेयी के बीच अच्छे रिश्ते थे। एनटीआर ने ही नेशनल फ्रंट के ज़रिए कांग्रेस के विरुद्ध के बीज बोए थे। चंद्रबाबू ने याद दिलवाया कि एक समय था जब मैं दूरसंचार सुधारों बात करता था तो बहुत से लोग मेरा मज़ाक उड़ाते थे। टेलीकॉम सेक्टर नॉलेज इकॉनमी की रीढ़ की हड्डी जैसा है। वह सेक्टर आगे बढ़ रहा है। इसका कारण वाजपेयी हैं। जब अटलजी प्रधानमंत्री थे, तो उन्होंने सफल न्यूक्लियर परीक्षण किया था। उस समय, एनटीआर और वाजपेयी ने देश काे लेकर दूरदर्शिता के साथ सोचा था। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वही कर रहे हैं और मैं तेलुगु राज्याें के लिए सोच रहा हूं।
इस माैके पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने कहा कि पहले इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी मैन, आज के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मैन चंद्रबाबू नायडू और आप सभी का खास धन्यवाद। हमारे महान नेता अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा ओ अनावरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के साथ शामिल होकर मुझे खुशी हो रही है। केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि उस समय के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने अटलजी के भाषणों को सुनकर भविष्यवाणी की थी कि यह नौजवान एक दिन देश का प्रधानमंत्री बनेगा। अटलजी का नारा था कि पार्टियां आती-जाती रहती हैं, लेकिन देश महत्वपूर्ण है, देशभक्ति महत्वपूर्ण है। वाजपेयी ने उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर विपक्ष की नेता के तौर पर पूरा समर्थन दिया था। सिंह ने कहा कि अटल जी, जिन्हें पहली बार प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला जाे उन्होंने अपनी कुर्सी बचाने के लिए राजनीतिक मूल्यों को नहीं छोड़ा। हालांकि, जब अटलजी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला तो उनके चंद्रबाबू के साथ सिर्फ राजनीतिक ही नहीं, बल्कि आध्यात्मिक संबंध भी बन गए थे। शिवराज सिंह ने कहा कि अटलजी-चंद्रबाबू की साझेदारी ने एकजुट आंध्र प्रदेश के विकास में प्रगति की। आज मोदी-चंद्रबाबू के नेतृत्व में एक पुनर्गठित तेलुगु प्रदेश विकास की ओर कदम बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सिर्फ संयोजक नहीं हैं, बल्कि वे सारथी हैं जिन्होंने गठबंधन को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया।
प्रतिमा अनावरण के माैके पर केंद्रीय मंत्री पेम्मासनी चंद्रशेखर, भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष माधव और अन्य लोग माैजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव



