NEET, JEE एग्जाम 11वीं में ही कराने की तैयारी:कोचिंग 3 घंटे से ज्यादा नहीं; 12वीं के स्टूडेंट ने साइंस प्रोजेक्ट में बनाई AI-टीचर सोफी
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
आज टॉप स्टोरी में बात 11वीं में NEET- JEE जैसे एंट्रेंस एग्जाम कराने को लेकर केंद्रीय कमेटी की बैठक की। करेंट अफेयर्स में भारत के श्रीलंका में शुरू किए गए ऑपरेशन सागर बंधु समेत 4 खबरें। टॉप जॉब्स में एमपी विद्युत वितरण कंपनी में 4009 भर्ती समेत 4 नौकरियां। टॉप स्टोरी 1. कक्षा 11वीं में ही NEET- JEE जैसे एंट्रेंस एग्जाम कराने की तैयारी बच्चों पर NEET, JEE एग्जाम का दबाव कम करने के लिए केंद्र सरकार 11वीं में ही एग्जाम कराने पर विचार कर रही है। इसके अलावा कोचिंग सेंटर के घंटे निर्धारित करने पर भी विचार किया जा रहा है। स्कूली बच्चों पर कोचिंग सेंटर की निर्भरता कम करने और डमी स्कूलों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार जल्द बड़े बदलाव कर सकती है। NEET-JEE और बोर्ड्स को मिलाकर एक हाइब्रिड मॉडल पर विचार एक सेंट्रल पैनल को इसका जिम्मा सौंपा गया था, जो व्यापक सुधारों पर विचार कर रहा है। पैनल के सुझावों में क्लास 11 में ही NEET-JEE आयोजित करना, कोचिंग के रोज के घंटों को घटाकर 2-3 घंटे करना और बोर्ड परीक्षा के साथ NEET-JEE टेस्ट को मिलाकर एक हाइब्रिड मार्किंग मॉडल शामिल है। डमी स्कूल, काउंसलिंग की कमी पर भी चर्चा बैठक में कई और चुनौतियों पर भी चर्चा की गई। अलग-अलग बोर्ड के सिलेबस में अंतर, डमी स्कूलों की समस्या, कमजोर फॉर्मेटिव असेसमेंट, टीचर्स की क्वालिटी और स्कूलों में करियर काउंसलिंग की कमी पर भी विचार किया जा रहा है। 2. कक्षा 12वीं के स्टूडेंट का बनाया AI टीचर वायरल साइंस प्रोजेक्ट में 12वीं के स्टूडेंट का बनाया AI टीचर वायरल हो रहा है। यूपी के बुलंदशहर के शिव चरण इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले आदित्य कुमार ने 25,000 रुपए की लागत से ये AI रोबोट टीचर बनाया है। इस AI टीचर का नाम सोफी है। वीडियो में सोफी सवालों का जवाब देते नजर आ रही है। आदित्य ने इसे एक साइंस प्रोजेक्ट के लिए बनाया है और उनका कहना है जल्दी ही वो इसे और अपडेट करेंगे। ऐसी ही और खबरें पढ़ें... करेंट अफेयर्स 1. श्रीलंका बाढ़ पीड़ितों के लिए ऑपरेशन सागर बंधु लॉन्च 2. अमेरिका के साथ ₹7,995 करोड़ की डील साइन 3. पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल का निधन 4. मदर डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष बंदलिश का इस्तीफा टॉप जॉब्स 1. मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में भर्ती मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने 4009 पदों पर भर्ती निकली है। 40 साल तक के 12वीं पास कैंडिडेट्स 21 जनवरी तक इसमें आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 18,000 - 42,700 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स mpwz.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक 2. बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 115 पदों पर आवेदन की कल लास्ट डेट है। 45 साल तक के ग्रेजुएट्स कैंडिडेट्स 30 नवंबर तक इसमें आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 10,2300 - 1,20,940 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स bankofindia.bank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक 3. मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी में 90 पदों पर भर्ती मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने 90 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू हुई थी। 30 दिसंबर आवेदन की लास्ट डेट है। उम्मीदवार वेबसाइट chayan.mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए सिर्फ पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक 4. बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस में 154 पदों पर भर्ती बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस में 154 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bfuhs.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें... -----------------------



