डेबिट कार्ड बदलकर ठगों ने खाते से निकाले 1.82 लाख रुपये, अज्ञात ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
- Admin Admin
- Dec 16, 2025
मुरादाबाद, 16 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद महानगर के थाना मझोला क्षेत्र के लाइनपार में एटीएम से रुपये निकालने गए एक युवक का डेबिट कार्ड बदलकर ठगों ने 1.82 लाख रुपये खाते से निकाल लिए। पीड़ित की तहरीर पर थाना मझोला पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
जनपद संभल के बहजोई थाना क्षेत्र के लहरावन निवासी प्रवीण कुमार ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि उसका भाई मझोला के लाइनपार मंडी समिति में रहता है। 26 अक्टूबर को वह अपने भाई के घर आया था और यहीं रुका हुआ था। उसने अपने भाई को डेबिट कार्ड से रुपये निकालने भेजा था। वहां पहले से दो युवक खड़े थे। उन्होंने धोखाधड़ी कर उसका डेबिट कार्ड बदल दिया और पिन नंबर भी चोरी कर लिया। रुपये न मिलने पर प्रवीण ने अपने भाई को वापस बुला लिया।
बीते 2 नवम्बर को प्रवीण को किसी व्यक्ति को रुपये देने थे तब उसने अपने अकाउंट चेक किया तो उसके बैलेंस बहुत कम था। ऑनलाइन स्टेटमेंट निकालने पर पता चला कि 26 अक्टूबर को चार बार में 32 हजार, 31 अक्टूबर को तीन बार में 50 हजार, एक नवम्बर को चार बार में 50 हजार, दो नवम्बर को तीन बार में 50 हजार रुपये निकाले गए हैं। पीड़ित ने बैंक पहुंचकर खाता बंद करा दिया और संभल पुलिस से सम्पर्क किया तो मामला मुरादाबाद का होने की बात कहकर टरका दिया। इसके बाद पीड़ित ने मुरादाबाद में आकर पुलिस से सम्पर्क किया।
सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि मामले में आज तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। एटीएम और आस पड़ोस के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



