बांग्लादेश के हिंदू समुदाय पर हमला निंदनीय और कायराना हरकत : तारकिशोर प्रसाद
- Admin Admin
- Dec 20, 2025
कटिहार, 20 दिसंबर (हि.स.)। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों पर किए जा रहे हमले को कायराना हरकत बताया है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के नागरिकों की सुरक्षा, उस देश के सरकार का प्रथम दायित्व होता है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार वहाँ के हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूर्णतः विफल साबित हो रही है। यह चिंताजनक स्थिति है।
श्री प्रसाद ने बांग्लादेश के हालिया घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में बांग्लादेश के कई शहरों से जो तस्वीरें और खबरें आ रही हैं, वह किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करती हैं। ऐसी घटनाओं ने मानवता, कानून व्यवस्था और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। यह सिर्फ राजनीतिक हिंसा नहीं बल्कि एक लक्षित सांप्रदायिक हमले हैं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए शांति बहाल करने के लिए पुख्ता इंतजाम करने चाहिए, अन्यथा भारत ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



