पीडीए कार्यालय में एंटी करप्शन टीम पर हुए हमला मामले में पचास के खिलाफ मुकदमा

प्रयागराज, 10 दिसंबर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित सिविल लाइन थाने में पीडीए के पचास अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा बुधवार को एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक राकेश बहादुर की तहरीर पर दर्ज किया गया है।

पुलिस उपायुक्त (नगर) मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि मंगलवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण कार्यालय में एंटी करप्शन की टीम रिश्वत मामले के आरोपित को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस दौरान एंटी करप्शन की टीम पर पीडीए कार्यालय में मौजूद लोगों ने हमला कर दिया। इस संबंध में एंटीकरप्शन टीम के ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक राकेश बहादुर की तहरीर पर पीडीए के पचास अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। डीसीपी सिटी का कहना कि गुण और दोष के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल