जयपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। कालवाड़ा थाना इलाके में कंट्रोल रुम से झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक परिवार के तीन लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान एएसआई समेंत तीन पुलिस के जवान घायल हो गए। पुलिस से मारपीट की सूचना मिलने अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपित परिवार के तीनों लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने ओर पुलिस के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है।
एसीपी झोटवाड़ा आलोक सैनी ने बताया कि कालवाड़ थाने की पीसीआर को कंट्रोल रुम से सूचना मिली थी की हाथोज स्थित मंगलम धाम में एक परिवार के कुछ पड़ोसियों से झगड़ा कर रहे है। सूचना पर मौके पर पहुंची पीसीआर से एएसआई बलवीर सिंह, रुपनगढ़ हाल मुरलीपुरा निवासी ने दोनो पक्षों से समझाईश की। तभी जोगाराम जांगिड़, ललिता जांगिड़ और अजय जांगिड़ ने पुलिस दल पर हमला कर दिया। इस हमले एएसआई बलवीर सिंह सहित दो-तीन अन्य पुलिसकर्मियों को चोटे आई। पीसीआर से मिली सूचना के बाद पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर पहुंचा और घायल पुलिसकर्मियों को प्राइवेट अस्पताल चिरायु में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसीपी ने बताया कि थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अब आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



