तीन युवकों पर धारदार हथियार से हमला, मामा-भांजा गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 13 जनवरी (हि.स.)। सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा थाना अंतर्गत अनिल नगर इलाके में बीती देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शराब के नशे में गाली-गलौज का विरोध करने पर मामा-भांजे ने धारदार हथियार से तीन युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

हमले में गंभीर रूप से घायल आदित्य राय (22) को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, शुभजीत सिंह (22) और चयन दास (21) का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। तीनों घायल पतिरामजोत इलाके के निवासी हैं।

घायलों के परिजनों के अनुसार, बीती रात एक युवक शराब के नशे में गाली-गलौज करने लगा। जब इसका विरोध किया गया तो आरोपित मामा-भांजे ने अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

परिजनों का आरोप है कि हमलावरों का पहले भी पड़ोसियों के साथ कई बार विवाद हो चुका है। इस बार विरोध करने पर उन्होंने जानलेवा हमला किया।

घटना की सूचना मिलते ही माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने रात में ही कार्रवाई करते हुए आरोपित मामा धीरज चौधरी (35) और भांजा आशीष ठाकुर (19) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पीड़ित परिवार ने आरोपित के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार