हिसार : पटवारियों के निलंबन के विरोध में सड़कों पर उतरे पटवारी व कानूनगो

मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बहाली की मांग, आंदोलन की चेतावनी

हिसार, 8 दिसंबर (हि.स.)। हाल में राज्य सरकार द्वारा 6 पटवारियों को निलंबित

किए जाने का विरोध जताते हुए जिले के पटवारी और कानूनगो सड़कों पर उतर आए। उन्होंने

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर-4 से लघु सचिवालय तक पैदल मार्च निकाला और

जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सभी का निलंबन रद्द करने

की मांग की गई।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पटवारी बलवीर ने साेमवार काे बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा

6 पटवारियों का निलंबन गलत और अन्यायपूर्ण है। उनके अनुसार, क्षतिपूर्ति पोर्टल पर

फसल खराबा वेरिफिकेशन से जुड़ी तकनीकी समस्याओं और पोर्टल की खामियों का दोष पटवारियों

पर मढ़ा गया है। बलवीर ने यह भी बताया कि पूरे प्रदेश में लगभग 31 लाख किसानों के फसल

खराबे के वेरिफिकेशन का भारी दबाव पटवारियों पर है। कई क्षेत्रों में एक पटवारी 8 से

10 सर्किल का कार्यभार संभाल रहा है। ऐसे में तकनीकी त्रुटियों को आधार बनाकर निलंबन

की कार्रवाई करना अनुचित है। ज्ञापन में कहा गया कि पोर्टल की खामियों का समाधान किए बिना ही जल्दबाजी में

वेरिफिकेशन का काम पूरा करने का दबाव बनाया गया। कई स्थानों पर नेटवर्क की समस्या,

स्टाफ की कमी और अन्य तकनीकी बाधाओं के कारण समय पर डेटा अपडेट करना संभव नहीं था।

इसके बावजूद, कुछ अधिकारियों द्वारा पटवारियों पर एकतरफा कार्रवाई की गई, जिससे उनका

मनोबल प्रभावित हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि निलंबित पटवारियों को बहाल नहीं किया

गया, तो प्रदेशभर में आंदोलन तेज किया जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि तकनीकी

समस्याओं का समाधान कर निष्पक्ष जांच कराई जाए। साथ ही, जिन अधिकारियों की लापरवाही

से गलत रिपोर्टिंग हुई है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर