सहायक अध्यापक की प्रा. परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देते नटवरलाल गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 07, 2025
प्रयागराज, 07 दिसम्बर (हि.स.)। सिविल लाइंस पुलिस ने लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष एवं महिला) प्रारम्भिक परीक्षा- 2025 की परीक्षा के प्रथम सत्र में दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया। रविवार को उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने आज बताया कि गिरफ्तार आरोपित बिहार के सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एकपढ़ा गांव निवासी प्रमोद कुमार पौद्दार पुत्र स्वर्गीय परमेश्वरी प्रसाद है। इसके खिलाफ सिविल लाइन थाने में 4 /13 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
डीसीपी सिटी ने बताया कि 6 दिसम्बर को लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष एवं महिला) प्रारम्भिक परीक्षा- 2025 की परीक्षा के प्रथम सत्र में दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देेते हुए प्रयाग महिला विद्यापीठ इण्टर कालेज सिविल लाइन्स से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के आधार पर थाना सिविल लाइन में मु.अ.सं.509/2025 धारा- 4/13 उप्र. सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल



