औरैया के सातों ब्लॉकों में ग्राम पंचायत सचिवों का सत्याग्रह शुरू

फोटोफोटो

ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली का कर रहें विराेध

औरैया, 01 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के सभी सातों ब्लॉकों अजीतमल, औरैया, बिधूना, अछल्दा, भाग्यनगर, सातो, तथा सहार , एरवा कटरा स्थित खंड विकास कार्यालयों पर सोमवार को ग्राम पंचायत सचिवों ने अपनी मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण सत्याग्रह की शुरुआत की। ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली (एसआरएस) और अतिरिक्त गैर विभागीय कार्यों को लेकर लंबे समय से नाराज सचिवों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। सचिवों ने स्पष्ट कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, आंदोलन क्रमिक रूप से जारी रहेगा।

ग्राम पंचायत सचिवों का कहना है कि शासन द्वारा लागू की गई ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली (एसआरएस) वास्तविक परिस्थितियों से मेल नहीं खाती। सचिवों का कार्य मुख्य रूप से गांवों और फील्ड में रहता है, ऐसे में कार्यालय से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने का दबाव उनके नियमित कामकाज में बाधा उत्पन्न कर रहा है। सचिवों ने यह भी कहा कि उन्हें ग्रामीण विकास विभाग से हटकर कई अन्य विभागों के कार्य भी सौंपे जा रहे हैं, जिससे उनके ऊपर कार्यभार अधिक बढ़ गया है। इससे न केवल पंचायत की मूल जिम्मेदारियां प्रभावित हो रही हैं बल्कि समय पर योजनाओं का क्रियान्वयन करना भी कठिन हो रहा है।

सचिव संघ ने आंदोलन की चरणबद्ध रूपरेखा जारी की है। तय कार्यक्रम के अनुसार 1 से 4 दिसंबर तक सभी सचिव काली पट्टी बांधकर शासकीय कार्य करेंगे। 5 दिसंबर को सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर सामूहिक धरना दिया जाएगा और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा जाएगा। सचिवों ने यह भी निर्णय लिया है कि 5 दिसंबर के बाद वे जनपद स्तरीय सरकारी व्हाट्सएप ग्रुपों से स्वयं को अलग कर लेंगे ताकि दबावपूर्ण परिस्थितियों में अतिरिक्त कार्य न सौंपे जा सकें।

आंदोलन के अगले चरण में सचिव 10 दिसंबर से शासकीय कार्यों के लिए अपने निजी वाहनों का उपयोग बंद कर देंगे जबकि 15 दिसंबर को सभी सचिव ब्लॉक स्तर पर अपने-अपने डोंगल जमा कर देंगे, जिससे ऑनलाइन कार्यप्रणाली प्रभावित होगी। सचिव संघ ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन को और भी उग्र रूप दिया जाएगा।

इस सत्याग्रह में बड़ी संख्या में सचिव शामिल रहे जिनमें रविंद्र कुशवाहा, अतुल तोमर, गवेन्द्र सिंह पाल, रचित, अनिल पाठक, मंजू यादव, अरुण तिवारी, नवनीत यादव, रोशन शाहू, अरमान खान, शिखा चतुर्वेदी, घनश्याम पटेल, अरविंद कटियार, विनय यादव, रवि यादव, रंजना पाल, प्रफुल्ल वर्मा सहित सभी ब्लॉकों के सचिव मौजूद रहे। सचिवों ने कहा कि उनकी मांगें पूर्णतः उचित हैं और जब तक शासन स्तर से स्पष्ट समाधान नहीं मिलता, जिलेभर में यह अभियान जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार