नाहन के शाही महल में भव्य सम्मान समारोह, 6 विभूतियों को किया गया सम्मानित
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
नाहन, 11 जनवरी (हि.स.)। ऐतिहासिक रॉयल पैलेस में रविवार को महाराजा राजेंद्र प्रकाश फाउंडेशन के तत्वावधान में एक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला सिरमौर के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली छह विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित किया गया। यह समारोह सिरमौर रियासत के अंतिम शासक महाराजा राजेंद्र प्रकाश की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसे फाउंडेशन द्वारा लगातार तीसरे वर्ष आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य जिले का नाम रोशन करने वाली विभूतियों को पहचान और सम्मान प्रदान करना है।
समारोह में शाही परिवार के वारिस एवं कार्यक्रम के आयोजक लक्ष राज प्रकाश सिंह ने कहा कि महाराजा राजेंद्र प्रकाश फाउंडेशन पिछले तीन वर्षों से सिरमौर के उन लोगों को सम्मानित कर रहा है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर समाज के लिए मिसाल पेश की है। उन्होंने बताया कि इन पुरस्कारों के माध्यम से समाज में सकारात्मक कार्यों को प्रोत्साहन देना और नई पीढ़ी को प्रेरित करना ही फाउंडेशन का मुख्य लक्ष्य है।
लक्ष राज प्रकाश सिंह ने यह भी जानकारी दी कि नाहन स्थित शाही महल के दरबार में एक भव्य म्यूजियम का निर्माण किया जा रहा है, जिसका कार्य पिछले दो-तीन वर्षों से जारी है और शीघ्र ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। इस म्यूजियम में सिरमौर रियासत से जुड़ी ऐतिहासिक धरोहरें, दुर्लभ वस्तुएं और शाही इतिहास से संबंधित सामग्री प्रदर्शित की जाएगी, ताकि आने वाली पीढ़ियां अपने गौरवशाली अतीत से परिचित हो सकें।
सम्मानित होने वालों में विरासत एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए चंदन शर्मा, सामाजिक न्याय के लिए प्रोफेसर दाताराम शर्मा , वीरता और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए राजेंद्र प्रसाद भट्ट, शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए आईएएस यशपाल शर्मा, हिमाचल प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2025 की टॉपर मेघा कंवर को महिला सशक्तिकरण के लिए, खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कबड्डी खिलाड़ी ललिता ठाकुर को सम्मानित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर



