जयरंगम 18 दिसंबर से जेकेके में बिखेरेगा अपने रंग

जयपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थानी रंगमंच के रंग, कला के करिश्मे और संगीत के सौंदर्य से सराबोर होने के लिए तैयार रहे। 18 से 21 दिसंबर तक जवाहर कला केन्द्र में जयपुर रंग महोत्सव (जयरंगम-2025) का आयोजन होने जा रहा है। थ्री एम डॉट बैंड्स थिएटर फैमिली सोसायटी,कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान,केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और जवाहर कला केंद्र, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में होने वाला 14वां जयरंगम थिएटर के साथ कला एवं संस्कृति के विविध रंगों में रंगने वाला है।

इस वर्ष 11 नाटक जयरंगम के तहत खेले जाएंगे। हास्य, भारतीय सेना की वीरगाथा, सामाजिक मुद्दों, प्राकृतिक चित्रण, महिला मन के भावों को उजागर करने वाले सभी नाटक दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे। युवा नाट्य निर्देशकों को अवसर प्रदान करने के लिए जयरंगम में पिछले दो साल से स्पॉटलाइट सेगमेंट शुरू किया गया। इस वर्ष 6 नाटक स्पॉटलाइट सेगमेंट के तहत होंगे। इसी के साथ रंग संवाद में रंगमंच पर चर्चा, अनोखे अंदाज में दास्तानगोई, म्यूजिकल शो, लोक व शास्त्रीय संगीत का फ्यूजन, जयपुर की ऐतिहासिक विरासत के रंग भी जयरंगम में देखने को मिलेंगे। महोत्सव के दौरान प्रतिदिन दोपहर 12 बजे, दोपहर 2 बजे, शाम 4 बजे, शाम 7 बजे विभिन्न नाटकों, म्यूजिकल शो, दास्तानगोई आदि कलात्मक गतिविधियों का आयोजन होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश