सिलीगुड़ी, 4 दिसंबर (हि.स)। अमृत–2 परियोजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के लिए गुरुवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव फुलबाड़ी क्षेत्र में निरीक्षण के लिए पहुंचे। उनके साथ डिप्टी मेयर रंजन सरकार, एमएमआईसी दुलाल दत्त और निगम के इंजीनियरों की एक प्रतिनिधि टीम भी मौजूद थी।
मेयर ने सबसे पहले फुलबाड़ी एशियन हाईवे क्रॉसिंग के मर्डर मोड़ इलाके में 1200 मिमी व्यास वाले एम.एस. कैरियर पाइप की जैक-पुशिंग कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान पाइप को जमीन के नीचे बिछाने की प्रक्रिया, सही एलाइनमेंट, ट्रेंचलेस तकनीक का उपयोग, सुरक्षा व्यवस्था और पूरे पाइप ठेलने की तकनीकी प्रक्रिया को बारीकी से परखा गया।
निरीक्षण के बाद मेयर गौतम देव ने कहा कि अमृत–2 परियोजना के फेज-I और फेज-II के काम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। परियोजना के किसी भी हिस्से में देरी या त्रुटि न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए आज का यह निरीक्षण किया गया है।
इसके साथ ही टीम ने फुलबाड़ी में प्रस्तावित नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) के निर्धारित स्थल का भी दौरा किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



