अमृतसर में आप ने कांग्रेस पर साधा निशाना:नवजोत कौर सिद्धू के 500 करोड़ बयान को बताया अंदरूनी भ्रष्टाचार की गवाही

अमृतसर में आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के मुख्य प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए हैं। उन्होंने कहा कि जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों से कांग्रेस का हटना यह दर्शाता है कि पार्टी जनता का विश्वास खो चुकी है और हार के डर से चुनाव मैदान छोड़ रही है। धालीवाल ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए 'धक्केशाही' (जबरदस्ती) के आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया। उन्होंने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि वह बाबा बकाला, जंडियाला, मजीठा, अटारी या राजा सांसी में हुई किसी भी जबरदस्ती का ठोस सबूत पेश करे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि 'आप' पार्टी, पुलिस या प्रशासन ने किसी के साथ जोर-जबरदस्ती की हो, तो पार्टी हर तरह की जांच के लिए तैयार है। कैबिनेट मंत्री ने भिंडीसैदा की घटना का भी जिक्र किया, जहां उन्होंने दावा किया कि हमला पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया था, जिसमें कई लोग घायल हुए थे। उन्होंने कहा कि एक घटना को बहाना बनाकर पूरी चुनाव प्रक्रिया को रद्द करने की मांग करना उचित नहीं है। कई धड़े हमें बंटी कांग्रेस, जनाधार खत्म हो चुका है कांग्रेस की आंतरिक कलह पर तंज कसते हुए धालीवाल ने कहा कि पार्टी कई धड़ों में बंटी हुई है और हर कोई खुद को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने की होड़ में है। उन्होंने नवजोत कौर सिद्धू के उस बयान का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि "मुख्यमंत्री का चेहरा बनने के लिए 500 करोड़ रुपए चाहिए।" धालीवाल ने इस बयान को कांग्रेस में फैले व्यापक भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी स्वीकारोक्ति बताया। कुलदीप धालीवाल ने दावा किया कि माझा क्षेत्र में कांग्रेस का जनाधार पूरी तरह खत्म हो चुका है और पार्टी को चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार भी नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता 75 सालों की 'गुंडागर्दी, धोखाधड़ी और फूटबाजी' से तंग आ चुकी है और कांग्रेस को स्पष्ट रूप से नकार चुकी है।