अकाल तख्त साहिब ने मंत्री सोंध को किया तलब:DSGMC-CKD के पदाधिकारियों को भी बुलाया; जत्थेदार बोले-5 जनवरी को व्यक्तिगत आना होगा

अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज ने कैबिनेट मंत्री सरदार तरुणप्रीत सिंह सोंध, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों और चीफ खालसा दीवान (CKD) के अध्यक्ष को 5 जनवरी को तलब किया है। यह आदेश पांच सिंह साहिबानों की बैठक के बाद जारी किए गए। सचिवालय श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा संबंधित पक्षों को उनकी आधिकारिक ई-मेल आईडी पर पत्र भेजे गए हैं। सचिवालय के इंचार्ज सरदार बगीचा सिंह ने बताया कि कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंध से श्री आनंदपुर साहिब स्थित भाई जीवन सिंह (भाई जैता जी) की स्मारक में तैयार की गई कुछ तस्वीरों को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इन तस्वीरों पर सिख सिद्धांतों, मर्यादा और भावनाओं के विपरीत होने के आरोप हैं। मंत्री सोंध ने नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी साके की 350वीं वर्षगांठ के कारण पेशी के लिए समय मांगा था। इसे स्वीकार करते हुए उन्हें 5 जनवरी को सुबह 10 बजे व्यक्तिगत रूप से श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय में उपस्थित होकर लिखित स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं। पदाधिकारियों ने रोक के बावजूद बैठक जारी रखी सरदार बगीचा सिंह ने यह भी बताया कि DSGMC द्वारा 25 अक्टूबर 2025 को बुलाए गए विशेष अधिवेशन पर श्री अकाल तख्त साहिब ने रोक लगाई थी। इसके बावजूद कमेटी के पदाधिकारियों ने आदेशों की अवहेलना करते हुए बैठक जारी रखी। इस मामले में DSGMC के अध्यक्ष, जनरल सेक्रेटरी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी को 5 जनवरी को सुबह 11 बजे अपना पक्ष रखने के लिए तलब किया गया है। रोक संबंधी पत्र 25 अक्टूबर 2025 को DSGMC की आधिकारिक ई-मेल पर भेजा गया था। हालांकि, संस्था की ई-मेल बंद होने के कारण वह पत्र प्राप्त नहीं हो सका था। पदाधिकारियों ने पत्र लेने से इनकार कर दिया था इसके बाद SGPC के सिख मिशन दिल्ली के इंचार्ज भाई मनवीत सिंह ने DSGMC सदस्य सरदार जतिंदर सिंह की मौजूदगी में पत्र व्यक्तिगत रूप से देने का प्रयास किया, लेकिन कमेटी पदाधिकारियों ने पत्र लेने से इनकार कर दिया, जो कि श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों की अवहेलना मानी गई है। इसी तरह चीफ खालसा दीवान से भी पहले जारी आदेशों के तहत यह जानकारी मांगी गई थी कि उसके कौन-कौन से सदस्य अमृतधारी हैं और कौन गैर-अमृतधारी, लेकिन दी गई जानकारी अस्पष्ट पाई गई। पर्याप्त समय दिए जाने के बावजूद स्पष्ट जवाब न मिलने पर श्री अकाल तख्त साहिब ने CKD के अध्यक्ष को 5 जनवरी को सुबह 10:30 बजे व्यक्तिगत रूप से अमृतधारी और गैर-अमृतधारी सदस्यों की पूरी सूची के साथ उपस्थित होने के आदेश दिए हैं।