अमृतसर में सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत:रोते हुए मां बोली इकलौते बेटे को खो दिया; अब हमें बस इंसाफ चाहिए

अमृतसर के दबुर्जी मानांवाला रोड पर कुछ दिन पहले हुए सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक अंतरप्रीत सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। परिवार के अनुसार अंतरप्रीत रोज की तरह सुबह अपनी प्राइवेट कंपनी में ड्यूटी पर जा रहा था। वह सुबह घर से निकला और अपनी एक्टिवा पर काम के लिए रवाना हुआ। लेकिन रास्ते में किसी अज्ञात वाहन से टक्कर लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार का कहना है कि उन्हें फोन पर सूचना मिली कि अंतरप्रीत का एक्सीडेंट हो गया है। जब परिवार घटनास्थल पर पहुंचा तो उन्होंने बेटे को सड़क पर खून से लथपथ हालत में पड़ा पाया। परिजनों के अनुसार, हादसे के बाद उसकी हालत देखकर यह साफ था कि टक्कर काफी जोरदार थी। मां का दर्द—बस इंसाफ चाहिए अंतरप्रीत दो बहनों का छोटा भाई और माता-पिता का इकलौता बेटा था। हाल ही में उसकी बड़ी बहन का विवाह हुआ था। बेटे की मौत से टूट चुकी मां सरबजीत कौर ने रोते हुए कहा, वह हमारा इकलौता सहारा था। बड़ी मेहनत से उसे पढ़ाया, इंजीनियर बनाया। हमारा संसार ही उजड़ गया। अब हमें बस इंसाफ चाहिए। परिजनों का आरोप है कि हादसा कर भागने वाला वाहन चालक अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा दी है, लेकिन गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस CCTV खंगालने में जुटी इस मामले में थाना मकबूलपुरा के एसएचओ जसजीत सिंह ने बताया कि हादसा 2 तारीख को हुआ था। “हम आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं। जांच पूरी ईमानदारी से चल रही है और सबूतों के आधार पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। परिवार ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके इकलौते बेटे की मौत का जिम्मेदार आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।