अमृतसर में आप सरकार का बड़ा कदम:114 परिवारों को मिला पक्का घर का सपना, 2.85 करोड़ की मदद
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों को पक्का घर मुहैया कराने के अपने वादे को पूरा करते हुए आज अमृतसर दक्षिणी से विधायक डा. इंदरबीर सिंह निजर और नगर निगम अमृतसर के मेयर जतिंदर सिंह भाटिया ने PMAY योजना के तहत 114 लाभार्थियों को कुल 2 करोड़ 85 लाख रुपए के चेक वितरित किए। डा. निजर ने इस अवसर पर कहा कि पिछले कुछ महीनों में हलके में सरकार की हाउसिंग योजनाओं के बारे में लोगों को लगातार जागरूक किया गया। जरूरतमंद परिवारों से सरकारी हिस्सेदारी के लिए आवेदन पत्र भरे गए और नगर निगम की टीम द्वारा लगातार फॉलो‑अप के बाद आज यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई। उन्होंने कहा कि यह राशि गरीब परिवारों को अपने सपनों का घर बनाने में बड़ी मदद करेगी। मेयर जतिंदर सिंह भाटिया ने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस योजना में ऐतिहासिक कदम उठाया है। जहां पिछली सरकारों के समय पंजाब सरकार का हिस्सा केवल 25 हजार रुपए होता था, अब इसे बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया गया है। इससे हजारों गरीब परिवारों के लिए नई निर्माण प्रक्रिया और भी आसान और सुलभ हो गई है। AAP सरकार का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाना उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का मुख्य उद्देश्य लोक‑पक्षी नीतियों के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाना है। मकान, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं को हर नागरिक तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि हर हकदार तक योजना का लाभ पहुंचे। डा. निजर ने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल वित्तीय सहायता नहीं, बल्कि गरीब परिवारों को सम्मानजनक जीवन देना है। पेंडिंग केसों को जल्दी प्रोसेस कर और अधिक लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा। डा. निजर और मेयर भाटिया ने लाभार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।



