अमृतसर में AAP विधायक धालीवाल का बयान:मुख्यमंत्री मान ने बिक्रम मजीठिया मामले में लिया कड़ा कदम; पिछली सरकारों ने नहीं की कार्रवाई
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
अमृतसर में आम आदमी पार्टी के विधायक और मुख्य प्रवक्ता कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज पत्रकार वार्ता में कहा कि अकाली दल को बड़ा झटका लगा है। आज सुबह ही हाईकोर्ट ने अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम मजीठिया की जमानत अर्जी रद्द कर दी। कुलदीप धालीवाल ने बताया कि विजिलेंस द्वारा पेश किए गए सबूत काफी मजबूत थे और हाईकोर्ट ने उन्हें सही ठहराया। उन्होंने कहा कि जो लोग मजीठिया के पक्ष में मान सरकार पर आरोप लगा रहे थे, उन्हें भी कोर्ट ने जवाब दिया है। 540 करोड़ रुपए के ड्रग्स मामले का आरोप सही कुलदीप धालीवाल बोले कि मजीठिया पर 540 करोड़ रुपए के ड्रग्स मामले का आरोप सही है। उन्होंने कहा कि अकाली दल के नेता अब आरोप लगा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी सरकार पर दबाव बना रही है, लेकिन 2013 में जब प्रकाश सिंह बादल मुख्यमंत्री थे, तब भी इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए थी। 2017 में कांग्रेस सरकार आई, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कार्रवाई करने की हिम्मत दिखाई धालीवाल ने कहा कि जिन पंजाब के नौजवानों की मौत नशे की वजह से हुई, उनकी माताएं आज खुश होंगी क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इस मामले में कार्रवाई करने की हिम्मत दिखाई। उन्होंने कहा कि अकाली दल अब केवल नाममात्र का बचा है और यह भी जल्द ही खत्म हो जाएगा। कुलदीप धालीवाल ने जोर देते हुए कहा कि यह मामला राजनीतिक साजिश नहीं, बल्कि कानून और न्याय का पालन है। यह फैसला साबित करता है कि कानून के माध्यम से ही अपराधियों को सजा मिलती है और पंजाब में ड्रग्स की रोकथाम के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।



